असल ज़िन्दगी में मैं बहुत अलग हूँ”: प्रणति राय प्रकाश
‘कार्टेल’ ओल्ट बालाजी की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय वेब सीरीज है, दर्शको को ‘कार्टेल’ खूब पसंद आई है, और उसके रिस्पांस की वजह से लोग उसे और भी देखना पसंद कर रहे है | ‘कार्टेल’ की लीड अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश सबकी चाहती बन गई है | ‘कार्टेल’ एक एक्शन ड्रामा सीरीज है जो ‘कार्टेल’ परिवार के कहानी पर आधारित है | प्रणति राय प्रकाश अपने करैक्टर ‘सुमि आंग्रे’ की भूमिका निभा रही है जो एक गैंस्टर परिवार से है | वेब सीरीज में प्रणति राय प्रकाश ‘कार्टेल’ परिवार की सबसे छोटी मेंबर है|
वेब सीरीज में उनकी ज़िन्दगी बहुत सारे उतार चढ़ाव दिखाती है, और प्रणति राय प्रकाश अपने शानदार अभिनय से दर्शको का दिल जीता है | ‘कार्टेल’ वेब सीरीज में ऋत्विक धनजानी, तनुज विरवानी और सुप्रिया पाठक जैसे और भी अनेक प्रभावशाली अभिनेता है|
प्रणति राय प्रकाश का किरदार एक स्वीट लड़की की भूमिका को दर्शाता है जो एक गैंगस्टर फॅमिली से है | वे खुद एक गैंगस्टर नहीं है, पर उनके किरदार को एक अभिनेता बन ने की चाह होती है| प्रणति राय प्रकाश का किरदार एक प्यारी लड़की है, जिसे डांस करना पसंद है, और उसका स्वभाव इमोशनल है |
अपने किरदार पर इतना स्नेह प्राप्त कर अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश बोलती है, “में खुश हु की मैंने सुमि आंग्रे की भूमिका निभाने का मौका मिला, हां वो भूमिका निभाना मुश्किल था, पर उसके कारण में मेरी प्यारी प्रेक्षकों को कुछ नया प्रस्तुत कर पाई| मेरा किरदार दर्शको का ध्यान बनाए रखता है” | प्रणति राय प्रकाश ने अपने मेहनत और लगन से लोगों का दिल अपने किरदार ‘सुमि आंग्रे’ से जीत लिया|
काम के चर्चा पर, प्रणति राय प्रकाश ने हमें “फैमिली ऑफ ठाकुरगंज”, “लव आज कल”, “मनफोडगंज की बिन्नी” जैसी कुछ अधबुध देखने लायक फिल्में और वेब सिरिस दी हैं। प्रणति राय प्रकाश अगली बार ऑल्ट बालाजी की वेब सिरिस ‘ब्लैकवुड’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री को अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स वेब फिल्म “पेंटहाउस” में भी कास्ट किया गया है जिसमें वह अर्जुन रामपाल के साथ नजर आएंगी।