अब छात्र कर सकेंगे इग्नू से दो नये पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स

देश—विदेश

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने शनिवार को आनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर दो नये पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स लांच किया। कोर्स का नाम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस है।

आनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री डा रंजन सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में संयुक्त राष्ट्र के 2030 के सतत विकास लक्ष्यों की जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने कहाकि भविष्य में पर्यावरण बहाली के लिए निर्धारित मील के पत्थर को प्राप्त करने के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए इग्नू की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण क्षेत्र के लिए आवश्यक कौशल से रोजगार भी पैदा होगा और यह नई शिक्षा नीति के अनुरूप है। इस एक वर्षीय कोर्स में स्नातक पास छात्र दाखिला ले सकते हैं।

कोर्स के मौजूदा सत्र में 31 जुलाई तक पंजीकरण कर दाखिला लिया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव ने शिक्षा राज्य मंत्री को इग्नू के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( IGNOU ) के स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज ने शुक्रवार को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डिजिटल मीडिया के नाम से नया कोर्स लांच किया। छात्र दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इसकी पढ़ाई कर सकेंगे। कोर्स को आनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करके लांच किया गया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments