अच्छे दिन नहीं, आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’: प्रियंका गांधी
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिगातार बढ़ रहे पेट्रोल—डीजल की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार सप्ताह का नाम ही ‘अच्छा दिन’ रख देना चाहिए।
पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को फेसबुक वाल पर लिखा है कि भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन पेट्रोल—डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो क्योंकि लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’ हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए टैक्स लगाकर पेट्रोल—डीजल के दाम तो रोज—रोज बढ़ा रही है मगर किसानों को उनकी उपज का दाम देने में नये—नये बहाने कर रही है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान भाई—बहनों का संघर्ष उनकी जीविका से जुड़ा संघर्ष है। इस सरकार की नियत ठीक नहीं है।
सरकार अपने अरबपति मित्रों की तिजोरियों को भरने के लिए टैक्स लगाकर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है।
लेकिन किसानों को उनकी फसल पर एमएसपी भी देने के लिए तैयार रही है।