अक्ज़ो नोबल इंडिया ने दिल्ली में अक्ज़ोनोबल की नई पेंट एकेडमी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। कौशल विकास के लिए अपने फ्लैगशिप ‘अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी’ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोजेक्ट के पाँच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अक्ज़ो नोबल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India Ltd.) ने माईक्रो, स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राईज़ेस के तहत भारत सरकार के सर्टिफाईड एंटरप्राईज़, नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (NSIC) के साथ गठबंधन में एन. एस. आई. सी. (ओखला, दिल्ली) के नए परिसर में अपनी पेंट एकेडमी का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर मार्टेन वॉन डेन बेर्ग (भारत में नीदरलैंड्स के एम्बेसडर), पी. उदयकुमार (डायरेक्टर – प्लानिंग एवं मार्केटिंग, द नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड) और श्री राजीव राजगोपाल (मैनेजिंग डायरेक्टर, अक्ज़ो नोबल इंडिया लिमिटेड) मौजूद थे।

इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए भारत में नीदरलैंड्स के एम्बेसडर मार्टेन वॉन डेन बेर्ग ने कहाकि युवा सतत आर्थिक व सामाजिक वृद्धि की कुंजी हैं। नीदरलैंड्स का ठोस विश्वास है कि सही कौशल का निर्माण करके हम आर्थिक समृद्धि और सामाजिक एकता ला सकते हैं।

अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी के उद्घाटन के बारे में पी. उदयकुमार, डायरेक्टर-प्लानिंग एवं मार्केटिंग, नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहाकि मुझे खुशी है कि अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी पेंटिंग की कला में विज्ञान का समावेश कर उद्यमशीलता के नए अवसरों का सृजन कर रही है। मैं अक्ज़ोनोबल एवं भारत में नीदरलैंड्स के एम्बेसडर मार्टेन वॉन डेल बेर्ग को इस समारोह में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद देता हूँ। भारतीय परिवार अब घर पर ज्यादा समय गुजार रहे हैं, इसलिए पेंटिंग की मांग और ज्यादा बढ़ेगी।

इस अभियान का विवरण देते हुए राजीव राजगोपाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, अक्ज़ोनोबल इंडिया ने कहाकि अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी इस बात का प्रमाण है कि अक्ज़ोनोबल प्रतिबद्धता का ख्याल रखता है। हमारी पेंट एकेडमी 6 सालों से उन युवाओं की मदद कर रही है, जो रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहते हैं। इसके साथ-साथ, अक्ज़ो नोबल डेकोरेटिव पेंटर समुदाय में विविधता को प्रोत्साहित कर समावेशन के विकास में योगदान दे रहा है।

Related Articles

Back to top button