MG मोटर ने किया खुलासा, इस तारीख को आ रही नई MG ZS EV इलेक्ट्रिक SUV

संवाददाता (दिल्ली) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी नई अपग्रेडेड मिड साइज़ एसयूवी MG ZS EV को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने आज शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि वह 8 फरवरी 2021 को भारतीय बाजार में MG ZS EV को लॉन्च करेगी। कंपनी ने नई एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि MG ZS EV के नए वर्जन में कार के इंटीरियर और इक्स्टीरीअर फीचर्स में बदलाव किया जा सकता है।

बता दें कि, इसके पहले MG Motor भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS को लॉन्च कर चुकी है। कुछ समय पहले कंपनी के प्रेसिंडेंट और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बताया था की इस कार में लगने वाली बैटरी को भारत में ही तैयार किया जाएगा ताकि कार की कीमत को कम से कम रखा जा सके।  

Related Articles

Back to top button