सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, भारी संख्या में पुलिस बल के जवान रहे मौजूद

शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत करियन मोज़ा के ननदे नगर गांव में चल रहे अतिक्रमण बाद संख्या 07/2018-19 खाता 2855 खेसरा 2089 के भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात पुनः भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की सूचना पाए जाने पर बीते 23 अप्रैल को रोसडा़ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अंचल कर्मियों की मौजूदगी में जांच किया गया। जिसमें अनावाद बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण पाया गया।

सीडब्ल्यूजेसी 2681/2017 परिवादी भूषण झा बिहार सरकार बनाम वगैरह के विरोध अतिक्रमण खाली कराने का मामला दर्ज कराया था। न्यायालय के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी पत्र जारी कर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में मंगलवार के दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंनदे नगर के समीप खेसरा नंबर 2089 में रकवा 30 डीसमील अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया। अधिक्रमित भूमि में अवैध रूप से कब्जा वाली जगह को जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बता दें कि सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था।

मौके पर शिवाजीनगर अंचल अधिकारी प्रिया आर्यनी, रोसड़ा अंचलाधिकारी अंपाली यादव, इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद, हथौडी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, शिवाजीनगर ओपी अपर थानाध्यक्ष हंसराज राम, एसआई विनोद कुमार एसआई रामाशीष कमती, सीआई कपिल देव झा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल स्थानीय लोग मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button