सातों सीट ‘INDIA’ गठबंधन को दे दो, 15 दिन के अंदर पानी का बिल हो जाएगा माफ, केजरीवाल की ये अपील
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के पानी के गलत बिलों से राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (One Time Settlement Scheme) के रुक जाने को मुद्दा बनाकर अब आम आदमी पार्टी (आप) अब इसे चुनावी मुद्दा बना दिया। अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में हथियार के रूप में उपयोग करने जा रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को इसके एक बड़ा राजनीतिक संकेत भी दे दिए हैं। सरकार द्वारा लाई जा रही इस स्कीम को रोकने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन में पूरी दिल्ली से आए लोगों ने सीएम केजरीवाल को अपने भारी-भरकम पानी के बिल दिखाए।
CM ने आश्वासन देते हुए कहा कि दिल्ली में सात लोकसभा की सीटें हैं। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि इस बार ये सातों सीट ‘INDIA’ गठबंधन को दे दो और चुनाव जीतने के 15 दिन के अंदर सबका बिल माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह स्कीम कैबिनेट में पास होनी है, लेकिन BJP ने एलजी से कहकर रुकवा दी है। उन्होंने कहा कि BJP के सातों सांसद कभी दिल्ली की बात नहीं करते हैं। अगर ये सातों सीट हमें मिल जाएं तो दिल्ली को सुरक्षा कवच मिलेगा और सारे काम होंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास कोई BJP वाला रह रहा हो तो उसके घर की घंटी बजाना और उसके सामने ही पानी के गलत बिलों को जला देना।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पानी का बिल गलत आया है, वो बिल न भरें। सीएम ने कहा कि दिल्ली में लगभग 11 लाख परिवारों के पानी के गलत बिल आए हुए हैं। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, कई मंत्री और पार्टी उपाध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। CM ने कहा कि गत 13 जून को Delhi Water Board ने यह स्कीम पास कर दी है। अब यह स्कीम कैबिनेट में पास करनी है, लेकिन BJP वालों ने LG से कहकर यह स्कीम रुकवा दी। अफसरों को भी धमकी दी गई है और वो रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी इतने वरिष्ठ IAS अफसरों को रोते हुए नहीं देखा।
उन्होंने कहा कि अफसरों ने पूछने पर बताया कि हमें धमकी दी गई है कि अगर तुम यह स्कीम कैबिनेट में लेकर आए तो सस्पेंड कर देंगे। CM ने सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरा दिल जानता है कि कैसे मैं सरकार चला रहा हूं। उन्होंने कहा कि किस तरह से BJP और LG ने दिल्ली के लोगों को दुखी किया है और किस तरह दिल्लीवालों का बेटा केजरीवाल ने उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि मुझे तो नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, लेकिन मुझे पुरस्कार नहीं, आपका प्यार और भरोसा चाहिए। CM ने कहा कि Supreme Court ने ऑर्डर दिया था कि अधिकारी चुने हुए मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करें, लेकिन भाजपा ने कानून लाकर उसे रद्द कर दिया है। विरोध-प्रदर्शन में आए लोगों ने भाजपा के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। जब CM अपना संबोधन खत्म कर वहां से चले गए तब लोगों ने भाजपा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने अपने गलत पानी बिलों की प्रतियां भी जलाईं।