जिलाधिकारी ने,स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
*समस्त निर्वाचन कार्यों को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के दिए निर्देश।*
घोसी (मऊ)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन 2023 के तहत जनपद में विधानसभा क्षेत्र 354, घोसी में उप चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु निर्धारित स्थल सर्वोदय पीजी कॉलेज, घोसी का निरीक्षण किया।
पार्टी रवानगी स्थल के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने सर्वोदय पीजी कॉलेज के निर्धारित कक्षों एवं बरामदे का प्रयोग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा परिसर के अंदर स्थित मैदान की साफ सफाई कर चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मियो हेतु व्यवस्था करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।उप चुनाव के दौरान बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने खुले स्थलों में वॉटरप्रूफ टेंट लगाने के भी निर्देश दिए,जिससे ईवीएम/वीवीपैट को सुरक्षित रखा जा सके। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने निर्धारित कक्षों के खिड़कियों को बंद करने एवं ईवीएम/वीवीपैट की सखत निगरानी हेतु सीसी टीवी कैमरो को उचित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए।सर्वोदय पीजी कॉलेज परिसर में ही स्थित बड़े हाल को मतगणना हेतु निर्धारित किया गया है। जिसमें पर्याप्त मात्रा में टेबलों की संख्या स्थापित की जा सकती है। मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना हाल में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान सीसीटीवी कैमरो की सक्रियता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यवेक्षकों हेतु निर्धारित कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर घोसी को आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अलावा सरकारी अधिकारियों/कर्मचारीयों के गाड़ियों की पार्किंग हेतु पास स्थित परिषदीय विद्यालय एवं सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान को निर्धारित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों की पार्किंग की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर घोसी को चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां के दौरान मार्गों पर आवश्यक बैरिकेटिंग कर पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव से जुड़े समस्त कार्यों को निष्पक्ष एवम् पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने को कहा, जिससे पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न किया जा सके। उन्होंने ईवीएम को लाने एवं ले जाने के दौरान प्रत्याशियों को सूचित करने के साथ ही ईवीएम मूविंग की सारी प्रक्रिया पारदर्शी रखने के निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर घोसी को दिए। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर घोसी सुरेश कुमार,नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।