CPI के 97वें स्थापना दिवस का आयोजन
पानीपत (हरियाणा) 26 दिसम्बर को स्थानीय भगत सिंह स्मारक सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 97वें स्थापना दिवस व शहीद उधम सिंह उर्फ राम मोहम्मद सिंह आजाद के जन्मदिवस के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सी पी आई के वरिष्ठ नेता सूरत सिंह देशवाल, मंगल सिंह दिलावरी ने की और जिला सचिव पवन कुमार सैनी ने संचालन ने किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता कामरेड सूरत सिंह देशवाल ने स्मारक की छत पर सीपीआई का झंडा गगन भेदी नारे लगाते हुए फहराया तथा शहीद उधम सिंह उर्फ राम मोहम्मद सिंह आजाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पाजंली अर्पित की गई व उधम सिंह के क्रान्ति कारी, संघर्ष भरे जीवन पर विचार व्यक्त किये गये।
भाकपा (CPI) की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड राम रतन एडवोकेट ने कहा कि सम्यवादी विचार धारा के लोगों ने अंग्रेजी हकुमत के दौर में भारत के मजदूर वर्ग, दलितों, अल्पसंख्यकों सहित मेहनतकशों को अंग्रेजी साम्राज्यवाद एवं देसी सामंतशाही से छुटकारा दिलाने और शोषणमुक्त व्यवस्था कायम करने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 26 दिसम्बर 1925 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा कि सीपीआई के अनगिनत नेताओं, कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के आंदोलन में भाग लिया जिनमें से बहुत सारे लोगों ने अपने प्राण न्योछावर किये, आजीवन कैद और काले पानी की सजाएं भुगती। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में भी कम्युनिस्टों ने तमाम मेहनतकश जनता को लेकर अनेक आंदोलन चलाए।
सीपीआई के जिला सचिव पवन कुमार सैनी ने कहा कि आजादी के बाद देश के चहुंमुखी विकास में सीपीआई की संसद से लेकर सड़क तक की भूमिका को नकारा नही जा सकता। उन्होंने कहा कि आज भा ज पा की सरकार पिछली सरकारों दवारा जनता के पैसे से खडे़ किये गए सरकारी संस्थानों का निजीकारण करके ओने – पोने दामों में बडे़ बडे़ कारपोरेट घरानों को बेच रही है। किसान नेता माम चंद सैनी ने कहा कि यह सरकार देश की खेती और किसान को तबाह करने पर लगी हुई है।

किसानों, मजदूरों ने मिलकर आजादी के बाद का सबसे लम्बा और ऐतिहासिक आंदोलन किया और मोदी सरकार को तीनों काले कानूनों को रद्द करने पर मजबूर किया लेकिन सरकार के मन्त्री फिर से उल, जलूल बयान देने लगे हैं। उन्होने कहा कि आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं उसके जनसोगठनों को मजबूत एवं व्यापक करने की और अधिक जरुरत है ।सभा को सेवा सिंह मलिक, जमशेद राणा, हरपाल सिंह रंगा, रुपेश सैनी, प्रदीप कुमार इत्यादि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जीवन भर सीपीआई के लिए काम करने के लिए सूरत सिंह देशवाल, मामचंद सैनी, सेवा सिंह मलिक, कृष्ण लाल, सुदर्शन कश्यप, जमशेद राणा आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्म वीर गुलाटी,अशोक पंवार, ओम सिंह यादव, धर्म पाल, भान सिंह अटोला, राम आसरे,राज कुमार कश्यप, सतीश यादव ,भूपेन्द्र कश्यप आदि उपस्थित रहे ।