कोरोना पर बड़ी कामयाबी: 5वें सिरोसर्वे में 56 प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबाडी- सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए 5वें सिरोसर्वे में 56 प्रतिशत से अधिक लोगों में कोरोना के एंटीबाडी मिला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह सिरोसर्वे जनवरी महीने में दिल्ली के 11 जिलों में किया गया। श्री जैने ने यह आंकड़ा शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली के किस जिले में कितने लोगों में एंटीबाडीज मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अभी तक का यह सबसे बड़ा सिरोसर्वे 15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच किया गया।। इस सर्वे में अठ्ठाइस हजार लोगों के सैंपल इकठ्ठे किये गये थे। सर्वे में आई रिपोर्ट के अनुसारं 56.13 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबाडीज मिली है। अब दिल्ली में पाजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। श्री जैन ने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना का कहर बहुत कम हो गया है। नए मामले में भी कमी आने शुरू हो गए हैं और अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन फिर भी मैं दिल्ली की जनता से अपील करूंगा कि सावधानी बनाकर रखनी है। अभी कुछ दिन और मास्क लगाने, हाथ साफ करने और दूरी बनाकर रखने की जरूरत है।