42 दिन बाद गायब हुए मजदूर का मिला नर कंकाल

सवांददाता/गोण्डा। बीते 19 दिसंबर को घर से मजदूरी करने के लिए निकाला था। सोमवार को हारीपुर स्थित सतीश चंद्र पैरामेडिकल कॉलेज (एससीपीएम) के निकट सड़क के किनारे गड्ढे में युवक का कंकाल मिला है। मृतक की पहचान उसके पिता रामभन व भाई रामनिवास ने उसके कपड़े व चप्पल से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के नकही गांव निवासी रामभजन का 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप मजदूरी करता था। पिता रामभजन व उसके भाई रामनिवास के अनुसार 19 दिसंबर को वह घर से गोंडा मजदूरी करने गया था। देर शाम तक वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू की गई। पता न चलने पर कटरा बाजार थाने में बीते 23 दिसंबर को गुमशुदगी लिखाई गई। सोमवार को गोंडा-लखनऊ मार्ग पर नगर कोतवाली के एससीपीएम कॉलेज के पास गड्ढे में कुछ लोगों ने नर कंकाल देखा। इसके बाद इसकी सूचना सामने स्थित पुलिस चौकी को दी गई। नगर कोतवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

नरकंकाल मिलने की सूचना पर रामभजन व राम निवास भी मौके पर पहुंचे। कपड़े व चप्पल से कंकाल की पहचान प्रदीप के रूप में की। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदीप दो भाई थे। एक भाई रामनिवास है। प्रदीप की शादी कंचन के साथ हुई थी।

Related Articles

Back to top button