40000 आवंटियों का जुर्माना माफ किया जाएगा

यमुना सिटी। यमुना प्राधिकरण के 40000 आवंटियों का जुर्माना माफ किया जाएगा। यीडा की ओटीएस योजना पर शासन ने मुहर लगा दी है।

लोगों की मांग पर प्रस्ताव
यमुना प्राधिकरण के आवंटियों की लगातार किस्तें समय पर जमा नहीं हो पायी हैं, इसको लेकर आवंटी प्राधिकरण से जुर्माना माफ करने के लिए ओटीएस योजना लाने की मांग करते रहे हैं। प्राधिकरण ने ओटीएस योजना के लिए बोर्ड में प्रस्ताव ले गए। बोर्ड ने कहा कि अनुमति शासन से लें।

शासन ने मुहर लगाई
प्राधिकरण के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने आदेश जारी कर दिया। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ओटीएस योजना पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है।

योजना से ग्रुप हाउसिंग/बिल्डर टाउनशिप बाहर
इस योजना से ग्रुप हाउसिंग/बिल्डर टाउनशिप को बाहर रखा गया है। इससे आवंटियों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button