4जी डेटा के साथ वी रैड एक्स फैमिली प्लान
नई दिल्ली। भारत के अग्रणी टेलीकाॅम आपरेटर वी ने आज अपनी प्रमुख रैड एक्स पेशकश को रैड एक्स फैमिली के रूप में विस्तारित किया है, जो उपभोक्ताओं को पोस्टपेड सेवाओं का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी, क्योंकि आज के दौर में परिवार एक दूसरे के साथ कनेक्टेड बने रहने और अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी पर बहुत अधिक निर्भर हो गए हैं।
वर्क फ्राॅम होम, आॅनलाईन स्कूल, मनोरंजन एवं आॅनलाईन सोशलाइज़िंग के चलते परिवार के सभी सदस्यों की डेटा की मांग बढ़ गई है। ऐसे में यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ सभी सदस्यों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जो एक ही बिल में उनकी काम, मनोरंजन संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा तथा टैªवल बेनेफिट्स को भी कवर करेगा।
रु 1699 और रु 2299 की कीमत पर उपलब्ध वी रैड एक्स फैमिली प्लान के तहत उपभोक्ता परिवार के क्रमशः 3 और 5 सदस्यों तक को अपने साथ जोड़ सकते हैं। हर कनेक्शन पर अनलिमिटेड 4जी डेटा के साथ वी रैड एक्स फैमिली प्लान वी रैड एक्स प्लान के फायदे भी देता है जिसमें मनोरंजन, यात्रा आदि के फायदे भी शामिल हैं।