26 जनवरी को दिल्ली के तीन सीमाओं से शुरू होगी किसान ट्रैक्टर रैली
नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ लहभग दो महीने से जारी किसान आंदोलनकारियों 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने इज़ाज़त मिली है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए शर्तों के आधार पर इजाजत दी है। रविवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि किसान रैली दिल्ली के तीन सीमाओं से शुरू होगी। सिंघु बॉर्डर से 62 किलो मीटर का रूट, टिकरी बॉर्डर से 63 किलो मीटर का रूट और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलो मीटर का रूट तय किया गया है। इस दौरान दिल्ली के अंदर कुछ दूर तक जाने की इजाजत मिली। उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता सुरक्षा देना है और शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली को संपन्न कराना है। दीपेंद्र पाठक ने आगे बताया कि पाकिस्तान से कुल 308 ट्विटर हैंडल किसान ट्रैक्टर रैली को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने बताया कि किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों साथ बैठक हुई। जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा के साथ लंबी और कई दौर की बातचीत हुई है। बैठक में किसान नेताओं से अनुरोध किया गया कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का विषय है, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान प्रतिनिधियों के साथ अच्छी बातचीत हुई है।
किसान नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि किसान दिल्ली नहीं, दिल जीतने आ रहे हैं। किसान पांच रूट पर ट्रैक्टर रैली निकलने की इज़ाज़त मिली है। श्री यादव ने बताया कि किसान रैली शांतिपूर्ण होगी। जिसमे कम से कम एक लाख ट्रैक्टर शामिल होंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ तीन सीमाओं से रैली निकलने की जानकारी दी है।