2021 का गणतंत्र

विचार—विमर्श

2021 का यह गणतंत्र,
बेहद खास है ये जश्न।
सर्वप्रथम करोना महामारी का,
सक्षम हुए करने में हम विध्वंस।

जहाँ एक तरफ अयोध्या में,
रामलला ने घर है पाया।
वहीं सैंकड़ों दीप प्रवज्वलित कर,
हिन्दुस्तान अपने ने रिकार्ड बनाया ।

मजबूती देकर सैन्य शक्ति को,
दुश्मन को सबक सिखलाया ।
राफेल को कर शामिल अपने में,
आत्मनिर्भरता का विश्वास है दिखलाया।

नेताजी सुभाषचंद् बोस को,
पराकम दिवस रूप में मिले श्रृद्धा सुमन।
बेटी बनी मुख्यमंत्री एक दिवस की,
नैर्थ पोल उड़ान भर लहरा रही परचम ।

सैन्य शक्ति का प्रदर्शन,
होगा बड़ा ही विशाल ।
आम इंसान भी आ जुड़ा,
साथ रैली निकालें किसान ।

अपने सपनों का भारत ,
धीरे-धीरे हो रहा है साकार ।
बैर भाव मिट जाए दिलों सें,
मिलकर संकल्प करें अबकी बार ।

रश्मि वत्स
मेरठ (उत्तर प्रदेश)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments