13 जनवरी को गाजीपुर वार्डर पर कृषि के काले कानूनो के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन

राज्य

नई दिल्लीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा, आल इण्डिया यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष, आफताब आलम खान, आल इण्डिया यूथ फैडरेशन के दिल्ली राज्य सचिव शशि कुमार गौतम, ए आई वाई एफ अध्यक्ष परवेश आलम , ए आई वाई एफ. पूर्वी दिल्ली सचिव आकाश, दिल्ली महिला फेडरेशन की सचिव अल्का श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष सीला देवी , पूनम, दिल्ली महिला फेडरेशन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिल्ली के उत्तर पूर्वी सचिव अफशार अहमद , पूर्वी दिल्ली के सचिव डा केहर सिंह, राजेश कुमार तिवारी, रज्जाक अहमद, रमेश चंद्र अलावा सैकङो लोगो ने भाग लिया ।


के. नारायणा और आफताब आलम ने किसानो के काले कानूनो के खिलाफ सम्बोधित करते हुए मांग की कि किसानो के काले कृषि कानूनो को फौरन वापिस लिया जाय, इससे पहले किसान अपना आन्दोलन वापिस नही लेगे तथा किसी कमैटी को भी नही माना जायेगा ।क्योकि यह कमेटी मोदी सरकार की वकालत करती रही और न्यायालय ने भी अपने फैसले मै किसानो और भारत की जनता को मीठा दूध पिलाया और दूसरी तरफ कमैटी बना कर जहर पिलाया ।इस तरह के फैसले से भारत की जनता का विश्वास गिरता जा रहा है ।


मण्डावली के वेस्ट विनोद नगर मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पूर्वी दिल्ली, जिला परिषद् की तरफ से किसानो के समर्थन मे किसानो के कृषि के काले कानूनो की लोहङी के त्यौहार के अवसर पर लोहङी की अग्नि मे प्रतियो का दहन के. नारायणा और डा. केहर सिंह सी पी आई, पूर्वी दिल्ली जिला परिषद व आफताब आलम अध्यक्ष ए आई वाई एफ, शशि कुमार गौतम सचिव ए आई वाई एफ. दिल्ली तथा अन्य लोगो ने किया ।डा केहर सिंह सचिव सी पी आई पूर्वी दिल्ली का आफताब आलम अध्यक्ष ए आई वाई एफ ने सम्बोधित किया ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments