ज़िले के 758 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका
बुलंदशहर(ब्यूरो): जनपद में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ, जिसमें जनपद के 758 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इसके लिए 25 बूथ बनाए गये थे। तय कार्यक्रम के अनुसार पहले पांच फरवरी को स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मॉप-अप राउंड होना था, लेकिन अब मॉप-अप राउंड 15 फरवरी को होगा और उसी दिन पहले चरण के पहले राउंड (16 जनवरी) में प्रतिरक्षित किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड के टीके की दूसरी डोज दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया शुक्रवार को जनपद के 25 बूथ पर टीकाकारण किया गया है। जिसमें 14 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है,जबकि 9 केंद्रों फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीका लगाया गया है। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में जनपद के 1034 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें शुक्रवार को 758 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। शुक्रवार को जनपद के 25 केंद्रों पर कुल कुल 1871 टीका लगाए गए हैं। जिसमें 1113 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाया है।
उन्होंने बताया शासन द्वारा जारी कलेंडर और गाइडलाइन के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण कराया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाने वाली दूसरी डोज के लिए भी कार्यक्रम तय कर दिया गया है, जिसके आधार पर जनपद में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका की दूसरी डोज दी जाएगी।