होंडा कार्स इंडिया ने शुरू किया नई अमेज का उत्पादन
नई दिल्ली: भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लि. (HCIL) ने राजस्थान के टपुकड़ा स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र से बड़े स्तर पर लोकप्रिय फैमिली सेडान नई होंडा अमेज का उत्पादन और डिस्पैच करना शुरू कर दिया है। नई अमेज को 18 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाना है।
इस पर बोलते हुए राजेश गोयल (Rajesh Goyal) वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक, बिक्री और विपणन, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा कि, “सभी मॉडल्स की आपूर्ति को व्यवस्थित करने के लिए अपने विनिर्माण संयंत्र की क्षमता को सफलापूर्वक बढ़ाने के बाद, हमनें लॉन्च के समय सभी नेटवर्क पर कार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नई अमेज का बड़े स्तर पर उत्पादन और आपूर्ति को शुरू किया है। हमें पूरा भरोसा है कि, अधिक प्रीमियम और परिष्कृत पेशकश के साथ नई अमेज हमारे उपभोक्ताओं को आकर्षित करेगी और उनके परिवारों के लिए एक सही विकल्प बनेगी।”
कंपनी ने हाल ही में नई अमेज की प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरुआत की है, जहां इच्छुक ग्राहक एचसीआईएल वेबसाइट पर ‘Honda from Home’ प्लेटफॉर्म के जरिये ऑनलाइन या पूरे देश में अधिकृत होंडा डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते हैं।
दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज, होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और भारत में इसके पास विविध ग्राहक आधार है। इस नए मॉडल की अवधारणा को भारतीय उपभोक्ताओं की लगातार विकसित हो रही जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह एक समकालीन और प्रीमियम मॉडल है जो अपने बोल्ड डिजाइन, परिष्कृत और विशाल आंतरिक सज्जा, उत्कृष्ट ड्राइविंग प्रदर्शन, उन्नत फीचर्स और सुरक्षा तकनीकों के साथ ‘वन क्लास एबव सेडान अनुभव’ प्रदान करता है। होंडा अमेज 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन और 1.2 लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह दोनों ईंधन विकल्पों में मैनुअल और सीवीटी वर्जन में उपलब्ध है।