होंडा कार्स इंडिया ने कनेक्टेड कार के अनुभव को बनाया और भी बेहतर
- गूगल असिस्टेंट के साथ पेश की 5th जेनरेशन होंडा सिटी
● ऑल न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी ओके गूगल के साथ काम करती है
● होंडा एक्शन ऑन गूगल, गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइडTM और आईओएस स्मार्टफोन्स जैसे गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड डिवाइसेस के साथ कंपेटिबल है
● होंडा कनेक्ट ऐप में मौजूदा 32 फीचर्स के अलावा 4 नए कनेक्टेड फीचर्स शामिल किए गए हैं
नई दिल्ली: भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज होंडा एक्शन ऑन गूगल को पेश करते हुए नेक्स्ट जेन होंडा कनेक्ट के एक आधुनिक वर्जन की घोषणा की है। यह फीचर 5th जेन होंडा सिटी में दी गई इंटीग्रेटेड कनेक्टेड तकनीक का विस्तार है।
यह तकनीक पहले से ही एलेक्सा रिमोट फीचर्स के साथ उपलब्ध है। होंडा एक्शन ऑन गूगल की शुरुआत के साथ, 5th जेन सिटी अब ओके गूगल के साथ काम करती है। एचसीआईएल ने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म को 4 नए फीचर्स के साथ पहले से और भी बेहतर बनाया है। साथ ही सभी 36 फीचर्स ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा, सुविधा और मन की शांति प्रदान करते हैं।
श्री राजेश गोयल, एसवीपी और डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, होंडा कार्स इंडिया ने इन नई खूबियों के बारे में बात करते हुए कहा, “ग्राहक तेजी से ऐसे प्रोडक्ट और सॉल्यूशंस की तलाश कर रहे हैं जो उनकी जिंदगी को आसान बनाते हैं और उनकी व्यस्त जीवन शैली से मेल खाते हैं।
जहां हम अपनी सफल 5th जेनरेशन होंडा सिटी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं, वहीं इस मौके पर हमें अपने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ वॉयस आधारित गूगल असिस्टेंट इंटरफेस को पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह फीचर आपकी रोजाना की जीवन शैली के बीच आपको अपनी कार से कनेक्टेड रहने में मदद करेगा। ”
होंडा एक्शन ऑन गूगल 10 वॉयस इनेबल्ड फीचर्स को पेश करेगा। इन फीचर्स का उपयोग गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड डिवाइसेज जैसे गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइड फोन आदि के जरिए किया जा सकता है। होंडा एक्शन आईओएस डिवाइस पर भी काम करता है। इन 10 फीचर्स का उपयोग गूगल की टेक्स्ट आधारित कमांड फंक्शनेलिटी के साथ भी किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, होंडा कनेक्ट में दिए गए नए फीचर्स में वैले अलर्ट, फ्यूल लॉग एनालिसिस, मेंटेनेंस एनालिसिस की लागत और सर्विस प्रोडक्ट के लिए बेहतर विकल्प शामिल हैं। एडवांस होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म को ग्राहक की बेहद सक्रिय जीवनशैली और आधुनिक तकनीक के साथ उनके बढ़ते संबंध को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह तकनीक ग्राहक, कार, उसके परिवार और होंडा के बीच बेरोक और बिना झंझट कम्युनिकेशन में मदद करती है।