हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए -आयुक्त

राज्य

ब्यूरो/ गोण्डा। आयुक्त, देवीपाटन मंडल  एसवीएस रंगाराव ने आज कोविड वैक्सीनेशन के कार्यों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा की तथा सभी संबंधिततों को निर्देशित किया है कि मंडल के सभी जनपदों में आगामी निर्धारित तिथियों में हेल्थ वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स का शत – प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि मंडल के जनपदों में अब तक 4 चरणों में जनपद गोंडा में 70.5 प्रतिशत, बहराइच में 77.3 प्रतिशत, बलरामपुर में 99.6 प्रतिशत तथा श्रावस्ती में 84.3 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है। आयुक्त ने निर्देशित किया है कि आगामी 4 फरवरी को छूटे हुए समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण हेतु निर्धारित चरणों के अनुसार टीकाकरण कर उसे पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। फ्रंटलाइन वर्कर्स का आगामी 5, 11, 12, 18,  व 22 फरवरी 2021 को टीकाकरण किया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक  राहुल पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments