हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी 125 ‘प्‍लेटिनम’ लॉन्‍च किया

नई दिल्ली। मोटरसाइकल एवं स्‍कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आक्रामक उत्‍पाद रणनीति को जारी रखते हुए, नया डेस्टिनी 125 ‘प्‍लेटिनम’ एडिशन लॉन्‍च किया है।


डेस्टिनी 125 प्‍लेटिनम खूबसूरत, प्रीमियम और टिकाऊ है और इसमें डिजाइन तथा थीम के कई नये एलीमेंट्स हैं, जो इसके आकर्षण को बढ़ाते हैं।

माएस्‍ट्रो एज 125 स्‍टील्‍थ और प्‍लेज़र+ प्‍लेटिनम की तरह, यह नया स्‍कूटर हीरो के स्‍कूटर पोर्टफोलियो में पेशकशों की विविधतापूर्ण श्रृंखला का विस्‍तार करता है।


ज्‍यादा खूबसूरती, सिग्‍नैचर एलईडी गाइड लैम्‍प, प्रीमियम बैजिंग, शीट मेटल बॉडी और नये ब्‍लैक एंड क्रोम थीम के साथ डेस्टिनी 125 प्‍लेटिनम विभिन्‍न ग्राहक वर्गों को प्रभावित करेगा।


डेस्टिनी 125 प्‍लेटिनम 72,050 रुपये* के आकर्षक मूल्‍य पर देशभर के हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप्‍स पर उपलब्‍ध है। *(एक्‍स–शोरूम, दिल्‍ली)।

मैलो ली मेसन, हेड- स्‍ट्रैटेजी एंड ग्‍लोबल प्रोडक्‍ट प्‍लानिंग, हीरो मोटोकॉर्प, ने कहा, ‘’125सीसी सेगमेंट में डेस्टिनी 125 एक प्रमुख खिलाड़ी है और इसे अपने लॉन्‍च के बाद से ही ग्राहकों से सराहना मिली है।

नये प्‍लेटिनम एडिशन के साथ हम डेस्टिनी पोर्टफोलियो में एक शानदार विकल्‍प जोड़ रहे हैं। प्‍लेज़र+ प्‍लेटिनम एडिशन को मिले जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स के आधार पर हमें यकीन है कि डेस्टिनी 125 प्‍लेटिनम एडिशन भी सफल होगा!’’


डेस्टिनी 125 प्‍लेटिनम पावरफुल राइड

नये डेस्टिनी 125 प्‍लेटिनम ‘एक्‍ससेंस टेक्‍नोलॉजी’ वाला 125सीसी बीएस-6 कॉम्‍प्‍लाएंट प्रोग्राम्‍ड फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन के साथ आता है, जो 7000 आरपीएम पर 9 बीएचपी का बेहतरीन पावर आउटपुट देता है, साथ ही 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉक-ऑन-डिमांड प्रदान करता है।


स्‍मार्ट टेक्‍नोलॉजी
डेस्टिनी 125 प्‍लेटिनम में ज्‍यादा सुविधा और ईंधन की बचत के लिये हीरो का सहज और पेटेंटेड आई3एस (आइडल-स्‍टॉप-स्‍टार्ट सिस्‍टम) है। इसके अलावा, एक डिजिटल-एनालॉग स्‍पीडोमीटर, साइड स्‍टैण्‍ड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर बाधारहित राइड सुनिश्चित करते हैं।

Related Articles

Back to top button