हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर की बिक्री का दैनिक औसत दोगुना हुआ

बिजनेस
  • ग्‍लैमर एक्‍सटेक, स्‍प्‍लेंडर मैट गोल्‍ड और एक्‍सट्रीम 160आर समेत विभिन्‍न सेगमेंट्स में मजबूत बिक्री दर्ज की

नई दिल्ली। मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स (Motorcycles and Scooters) बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 9 अगस्‍त को एक दिन में एक लाख से ज्‍यादा मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स की रिकॉर्ड रिटेल बिक्री करने की उपलब्धि हासिल की है। संयोग से यह उपलब्धि कंपनी की 10वीं वर्षगांठ पर हासिल की गई है।

इस रिटेल बिक्री में भारत के घरेलू बाजार और दुनियाभर के वैश्विक बाजारों में हुई बिक्री शामिल है। यह नॉन-फेस्टिव पीरियड में ग्राहकों को हुई बिक्री की रिकॉर्ड संख्‍या है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) में सेल्‍स और आफ्टरसेल्‍स के हेड नवीन चौहान ने कहा, “ नॉन-फेस्टिव पीरियड में एक ही दिन में ऐसी रिटेल बिक्री पहले कभी नहीं हुई थी। 9 अगस्‍त को हमारे सफर के 10 साल पूरे होना हीरो मोटोकॉर्प के लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। हमारे ग्राहकों ने 9 अगस्‍त को ‘हीरो डे’ मनाकर हम पर अपनी आस्‍था और विश्‍वास को मजबूती दी है और बड़ी संख्‍या में हमारे उत्‍पाद खरीदे हैं। इस प्रकार हम एक दिन में रिटेल बिक्री का यह रिकॉर्ड बनाने में सक्षम हुए।”

यह रिकॉर्ड संख्‍या विभिन्‍न सेगमेंट्स में हीरो मोटोकॉर्प की प्रोडक्‍ट रेंज के लिये रिटेल की मांग के कारण मिली है। यह सेगमेंट्स हैं- एंट्री, डीलक्‍स और प्रीमियम, जिनमें स्‍कूटर भी शामिल हैं। साथ ही विभिन्‍न क्षेत्रों के बाजारों की मांग का इसमें योगदान रहा है।

हीरो डे (Hero Day) यानि 9 अगस्‍त को हीरो मोटोकॉर्प के स्‍कूटर्स की औसत दैनिक बिक्री दोगुनी हो गई थी और उसके स्‍कूटरों की रेंज की भारी मांग थी। ऐसे स्‍कूटरों में नया लॉन्‍च हुआ माएस्‍ट्रो एज 125, डेस्टिनी और प्‍लेज़र 110 शामिल थे।

मौजूदा रेंज के अलावा, नई लॉन्‍च हुई ग्‍लैमर एक्‍सटेक, मैट शील्‍ड गोल्‍ड कलर में नई स्‍प्‍लेंडर और एक्‍सट्रीम 160आर (Glamour XTEC, the New Splendor in Matte Shield Gold color, and the Xtreme 160R) ने भी 9 अगस्‍त को हुई एक लाख से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री में बड़ा योगदान दिया था।

अपने पहले के संयुक्‍त उपक्रम भागीदार से अलग होने के बाद, हीरो मोटोकॉर्प ने 9 अगस्‍त 2011 को लंदन के प्रसिद्ध ओ2 एरीना में अपनी नई ब्राण्‍ड पहचान से पर्दा हटाया था। इसलिये, इस साल 9 अगस्‍त को कंपनी की 10वीं वर्षगांठ मनाई गई थी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments