हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से दिल्ली में कोविड वॉर्ड का निर्माण
नई दिल्ली। दुनिया भर में मोटरसाइकिल और स्कूटरों के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने नई दिल्ली में जनकपुरी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में 50 बेड के कोविड वॉर्ड और आईसीयू के निर्माण में सहयोग प्रदान किया है। इस तरह कंपनी ने कोविड-19 राहत कार्यों की दिशा में की जा रही अपनी व्यापक पहलों को बरकरार रखा है।
यह पहल हीरो मोटोकॉर्प के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्लेटफॉर्म “हीरो वी केयर” का हिस्सा है। यह पहल पीपुल टू पीपुल हेल्थ फाउंडेशन (पीपीएचएफ) के साथ साझेदारी में की गई है।
दिल्ली सरकार के माननीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री सत्येंद्र जैन ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, जनकपुरी के विधायक श्री राजेश ऋषि, जनकपुरी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. बी. एल. चौधरी और हीरो मोटोकॉर्प के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल के कोविड वॉर्ड का उद्घाटन किया।
हीरो मोटोकॉर्प में कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड भारतेंदु काबी ने कहा, “हमने एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में समाज की सुरक्षा और भलाई में योगदान देने के लिए की पहल की है। जनकपुरी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में 50 बेड के कोविड वॉर्ड की स्थापना में हमारा सहयोग देश में स्वास्थ्य रक्षा के आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाए रखने के लिए कंपनी की पहल का हिस्सा है।”

पीपुल टु पीपुल हेल्थ फाउंडेशन के सीईओ डॉ. लक्ष्मीकांत पालो ने इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हम लोगों की मदद करने और भारत के स्वास्थ्य रक्षा के बुनियादी ढांचे और संसाधनों पर तनाव घटाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी कर बेहद उत्साहित हैं। हम किसी भी हेल्थ इमरजेंसी के वक्त समय पर मदद मुहैया कराने के लिए कंपनी की सराहना करते हैं। हीरो मोटोकॉर्प जैसे जिम्मेदार संगठनों के सहयोग से हमें देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार का पूरा विश्वास है। नैतिक सहयोग के लिए हम दिल्ली सरकार और अस्पताल अधिकारियों के भी बेहद आभारी हैं।”
जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डायरेक्टर प्रो. बी एल चौधरी ने कहा, “इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हीरो मोटोकॉर्प द्वारा मिली मदद बेहद सराहनीय है। कॉर्पोरेट लोकपरोपकार कार्यों में कंपनी का नेतृव उल्लेखनीय रहा है। इससे भविष्य में कॉरपोरेट सेक्टर की दूसरी कंपनियों के सामने भी इसी तरह जरूरतमंदों को मदद देने की मिसाल कायम करेगी। यह अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर हमें और अधिक मरीजों की देखभाल करने में सक्षम बनाएगा और हम मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।”
हीरो मोटोकॉर्प ने इसी प्रयास के हिस्से के रूप में जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को निम्नलिखित चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए हैं –
- मैट्रेस और इंस्टॉलेशन के साथ 20 आईसीयू 5 फंक्शन मोटराइज्ड बेड
- मैट्रेस और इंस्टॉलेशन के साथ 30 फाउलर बेड (एसएससी 906)
- 2 ईसीजी मशीनें – जीई मैक 2000 – 12 चैनल कम्प्यूटराइज्ड ईसीजी सिस्टम
- 20 बाईपैप मशीन (आरईएस – ल्यूमीसीरीज 150BPAP ST)
- 30 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रटर- 10 एलपीएम फ्लो (हायर/फिलिप्स/बीएमसी)
- 5 पोर्टेबल वेंटिलेटर (फिलिप्स रेस्पिरोनिक्स ट्रायोलॉजी ओबीएम)
- 20 मल्टीपैरा मॉनिटर (लाइफ प्लस/फिलिप्स/एमिगो/बीएमसी/एडन (हैदराबाद))
- 50 ऑक्सिजन सिलिंडर डी टाइप (47 लीटर) फ्लो मीटर और रेगुलेटर के साथ
कोविड महामारी के प्रकोप से राहत दिलाने के एक हिस्से के तहत, हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुग्राम में 100-बेड मेकशिफ्ट कोविड केयर अस्पताल और हरिद्वार के 122-बेड के कोविड अस्पताल के निर्माण में सहयोग दिया है।
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, हीरो मोटोकॉर्प कोविड-19 से राहत दिलाने के लिए देश भर में अपनी पहल का विस्तार करना जारी रखेगा। इसके लिए कंपनी हेल्थकेयर सेंटर्स, अस्पतालों, राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन के साथ साझेदारी करेगी।