हीरो मोटोकॉर्प और गुरूग्राम जिला प्रशासन ने 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर स्‍थापित करने के लिये भागीदारी की

गुरूग्राम (हरियाणा)। दुनिया भर में मोटरसाइकलों और स्‍कूटरों के सबसे बड़े उत्‍पादक हीरो मोटोकॉर्प ने कोविड-19 राहत प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। कंपनी ने अपने इन प्रयासों के तहत हरियाणा में गुरूग्राम के जिला प्रशासन के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के अंतर्गत शहर में 100 बेड का एक अस्‍थायी कोविड केयर सेंटर स्‍थापित किया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प गुरूग्राम के सेक्‍टर 14 में गवर्नमेंट गर्ल्‍स कॉलेज में कोविड-19 केयर सेंटर की स्‍थापना में सहयोग दे रहा है। यह सहयोग उसके कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी (सीएसआर) प्‍लेटफॉर्म ‘’हीरो वी केयर’’ के अंतर्गत दिया जा रहा है।

डॉ. यश गर्ग, आईएएस, डिप्‍टी कमिश्‍नर, गुरूग्राम, हरियाणा ने कहा, ‘‘कोविड-19 से राहत के लिये हीरो मोटोकॉर्प का सहयोग अत्‍यंत सुखद है और हम संकट की इस  घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाने के लिये इस कंपनी और इसके कर्मचारियों के आभारी हैं। यह कोविड केयर सेंटर हमारे मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की वृद्धि में सहायक होगा और हमें इस जिले में पीडि़त लोगों के लिये राहत सम्‍बंधी अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाने में समर्थ बनाएगा। यह बड़े पैमाने पर समाज की भलाई में योगदान के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारी का एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है। अभी जैसे चुनौतीपूर्ण समय में, हम दूसरे कॉर्पोरेट्स और निजी संस्‍थाओं से भी ऐसी पहलों के लिये आगे आने का आग्रह करते हैं।’’

हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉर्पोरेट कम्‍युनिकेशन के हेड भारतेंदु काबी ने कहा, ‘‘एक जिम्‍मेदार कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते, हीरो मोटोकॉर्प ने हमेशा अपने परिचालन के इकोसिस्‍टम की भलाई के लिये योगदान देने में यकीन किया है। हम 100 बेड वाले इस कोविड केयर सेंटर की स्‍थापना में जिला प्रशासन के साथ भागीदारी कर सचमुच खुश हैं, जो गुरूग्राम में हेल्‍थकेयर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को लंबे समय तक सहयोग देगा।’’

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा देशभर में कोविड-19 से राहत के लिये अपनी पहलों का विस्‍तार जारी है, जिसके लिये स्‍थानीय अस्‍पतालों, राज्‍य सरकारों और स्‍थानीय प्राधिकरणों के साथ भागीदारी हुई है।

कोविड-19 से राहत के लिये हीरो मोटोकॉर्प द्वारा उठाये गये कदम

  • हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में उत्‍तराखण्‍ड के हरिद्वार में रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम, कंखाल (आरएमएसके) के साथ भागीदारी की है, ताकि कोविड-19 से निपटने के लिये उनकी स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा प्रणाली और प्रतिक्रिया को मजबूती मिल सके।
  • इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प विभिन्‍न राज्‍यों में कोविड-19 अस्‍पतालों को सहयोग भी दे रहा है, इन राज्‍यों में दिल्‍ली, राजस्‍थान, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।
  • कंपनी दिल्‍ली एवं एनसीआर, हरियाणा, उत्‍तराखण्‍ड, राजस्‍थान और गुजरात समेत कई राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍यक‍र्मियों और मेडिकल स्‍टाफ के सुरक्षित और निजी परिवहन के लिये मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स भी प्रदान कर रही है।
  • हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्‍ली और हरियाणा में कुछ अस्‍पतालों को आपातकालीन चिकित्‍सा में इस्‍तेमाल के लिये ऑक्‍सीजन सिलेंडर दिये हैं। कंपनी विभिन्‍न राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों द्वारा इस्‍तेमाल के लिये स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरणों को पीपीई किट्स दान में देती आ रही है।

Related Articles

Back to top button