हार्पिक मिशन पानी ने गणतंत्र दिवस पर की भारत के सबसे बड़े वाटरथॉन की मेजबानी

नई दिल्लीः भारत ने अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया, वहीं दूसरी ओर हार्पिक मिशन पानी ने देश के जल नायकों को सम्मानित करते हुए अपने पहले वाटरथॉन की मेजबानी की। 8-घंटे तक चले वाटरथॉन स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए पानी की जरूरत पर बल देने के लिए देश के अग्रणी नीति निर्माताओं, विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों, सशस्त्र बलों और कॉरपोरेट्स को एक साथ लेकर आया है।

भारत के सबसे बड़े वाटरथॉन में बेहतर समाधानों पर विस्तृत विचार-विमर्श के सत्रों की एक पूरी श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें जल संरक्षण के प्रयासों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर विचार किया गया। मिशन पानी ने बच्चों में जल संरक्षण की आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया और स्वारोवस्की वाट्सएप के साथ अपने वाटरस्कूल पाठ्यक्रम को बढ़ाने के लिए भागीदारी की है।

Harold Van Den Broek, President, RB Hygiene


रेकिट बेंकिज़र ग्रुप के ग्लोबल सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर भारत के सबसे बड़े वाटरथॉन की मेजबानी करना बेहद प्रतिष्ठित कार्य है और आरबी में हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है। पानी की बचत के साझा लक्ष्य की दिशा में एकजुट प्रयास के लिए हार्पिक मिशन पानी के मंच पर आज विभिन्न क्षेत्रों के लोग एक साथ आए हैं।

Sukhleen Aneja, CMO & Marketing Director, RB Hygiene, South Asia


आरबी हाइजीन के प्रेसिडेंट हेरोल्ड वंडेन ब्रोके, ने उद्देश्यपूर्ण ब्रांडों पर बात करते हुए कहाकि आरबी में, हम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के क्षेत्र में काफी बेहतर काम कर रहे हैं और हम एक स्वच्छ और स्वस्थ दुनिया की निरंतर खोज में राहत और पोषण के अपने उद्देश्य के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

अभिनेता और मिशन पानी के एम्बेसडर अक्षय कुमार ने कहाकि जल एक ऐसा धन है जिसका हमें संरक्षण करना है। पानी की मांग अगले 9 वर्षों में 40 प्रतिशत बढ़ जाएगी, जो कि हम पूरी नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही, देश के 28% हिस्से में जल संकट पैदा होने की पूरी संभावना है, जिसके लिए हम सभी जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Back to top button