स्नैपचैट पर लांच नई ओरिजिनल सीरीज फोन स्वैप इंडिया

नयी दिल्ली। स्‍नैप इंक. ने ‘’फोन स्‍वैप इंडिया’’ के लॉन्‍च की घोषणा की है।

यह भारत में इसकी पहली स्‍नैप ओरिजिनल सीरीज है और इसका प्रीमियर शनिवार, 27 मार्च को हो रहा है।

‘’फोन स्‍वैप’’ सबसे लो‍कप्रिय और लंबे समय तक चले स्‍नैप ओरिजिनल्‍स में से एक है। यह अभी अपने 12वें सीजन में है और अमेरिका में स्‍नैपचैट पर 69 मिलियन से ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंची है।

कोलोसियम मीडिया द्वारा मुंबई के मध्‍य में निर्मित और फिल्‍माई गई यह नई सीरीज टीम व्हिसल के साथ भागीदारी में बनी थी।

हर एपिसोड में दो लोग एक ब्‍लाइंड डेट पर जाते हैं और उन्‍हें फोन बेचने के लिये मजबूर होना पड़ता है और फिर वे सोचते हैं कि दूसरी डेट पर जाएं या नहीं।

12 एपिसोड की यह सीरीज हिंग्लिश में है और इसके इंग्लिश तथा हिन्‍दी सबटाइटल्‍स हैं, जो केवल स्‍नैपचैट के डिस्‍कवर पर उपलब्‍ध हैं।

स्‍नैप ओरिजनल्‍स वे शोज हैं, जिन्‍हें विश्‍व के महानतम स्‍टोरीटेलर्स में से कुछ ने खासतौर पर स्‍नैपचैट के लिये बनाया है और जो मोबाइल के अनोखे बर्ताव दिखाते हैं।

स्‍नैपचैट के सभी शोज की तरह यह सीधे, फुल स्‍क्रीन वाले हैं और इन्‍हें स्‍नैपचैटर्स की ग्‍लोबल कम्‍युनिटी की विभिन्‍न आवाजों, अनुभवों और लगन की झलक दिखाने के लिये बनाया गया है।

पिछले साल, भारत में 70 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने स्‍नैपचैट पर यह शोज देखे और स्‍नैप का डेली एक्टिव यूजर बेस 150 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ गया।

‘’फोन स्‍वैप इंडिया’’ अक्‍टूबर 2020 में स्‍नैप द्वारा घोषित किये गये नये ओरिजिनल कंटेन्‍ट की स्‍लेट का पहला लॉन्‍च है, जिसमें रैपर और गीतकार रफ्तार के साथ एक आगामी स्‍नैप ओरिजिनल और अनुष्‍का सेन, रूही सिंह और वीर दास जैसे कलाकारों के साथ खास क्रियेटर शोज शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button