स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सीएमओं ने लगवाया कोरोना टीका

बुलंदशहर (ब्यूरो): जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शुक्रवार को  सीएमओं ने अपने कोरोना टीका लगवा लिया है। जनपद में 16, 22 और 28 जनवरी को तीनों चरणों में 5581 स्वास्थ्य कर्मियों टीका लग चुका है। जबकि  तीनों चरणों के लिए 7990 स्वास्थ्य कर्मियों का लक्ष्य रखा गया था। वही शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के चौथे राउंड में जनपद के 18 केंद्रों पर 37 बूथों पर 2788 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वचाब  टीका लगाया गया है। जबकि चौथे चरण के लिए कुल 3788 स्वास्थ्य कर्मियों का लक्ष्य रखा गया था। बुलंदशहर जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने अपने कोरोना बचाव का टीका लगवा लिया हैं।

जिसके बाद उन्होंने अवलोकन कक्ष का समय पूरा करते हुए पुनः कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया उन्होंने  स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अपने टीका लगाया है। जहां पर उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया है।

उन्होंने बताया जनपद के 18 केंद्र के 37 बूथों पर टीकाकरण सम्पन्न हुआ। जनपद में आयोजित कोरोना बचाव टीकाकरण को लेकर नोडल अधिकारियों ने बूथों पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से पंजीकरण से लेकर टीकाकरण, अवलोकन कक्ष तक का निरीक्षण करते हुए टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का हाल-चाल जानते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दिये। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया जनपद में प्रथम चरण के चौथे राउंड तक कुल 8369 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाया जा चुका है। जबकि चौथे राउंड तक कुल 11751 का लक्ष्य रखा जा चुका है। जबकि जनपद के लिए कुल 16174 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गई है। आगामी तिथि में शेष स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button