स्वदेशी कोवैक्सीन सहित कोविशील्ड को मिली मंजूरी, अब खत्म होगा कोरोना का खौफ

देश—विदेश

नई दिल्ली। बीते साल 2019 का पूरा साल कोविड की भेंट चढ गया, वहीं 2021 के शुरूआती दिनों में बहुत बडी खुशखबरी आई है। वह है कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिलने की। कोरोना वायरस से लडने के लिए भारत को वैक्सीन के रूप में दो नए हथियार मिल गए हैं। एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी भी मिली है। डीसीजीआई निदेशक वीजी सोमानी ने बताया कि ये वैक्सीन इस्तेमाल के लिए सुरक्षित हैं अगर किसी में हल्के साइड इफेक्ट दिखेंगे भी तो इससे डरने की जरूरत नहीं है।
कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई देते हुए कहा कि सीरम इंस्टीटयूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिलने के बाद कोरोना मुक्त राष्ट्र होने का रास्ता साफ हो गया है।


देशभर में चले ड्राई रन का जायजा लेने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया था कि पहले चरण में देशभर के करीब 3 करोड़ लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि इसे मंजूरी देने से पहले किसी भी तरह के प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

वहीं कोरोना वाक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार भी तेज होती नजर आ रही है। कई लोगों का कहना है कि वैक्सीन लोगों को नपंसुक बना देगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments