स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण
लखनऊ (UP) 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “सनातन महपरिषद भारत” द्वारा ज्ञान सरोकार विधालय लखनऊ मे झण्डा रोहण कार्यक्रम के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।

मुख्य अथिति सनातन महापरिषद भारत के संरक्षक श्री एस. के रधुवंशी (पूर्व गृह सचिव,उत्तर प्रदेश) एवं बिशेष अथिति श्री आलोक ओझा एस.एस.पी (आर.एम.एस )और भवान सिंह रावत ने झण्डा रोहण के बाद सभी ने वृक्षारोपण किया।

जिसमें मुख्य रूप से महेंद्र सिंह राणा, अशोक असवाल, आर.पी जुयाल, जगदीश बुटोला, डी.एस नेगी, प्रेम सिंह बिष्ट, धनसिंह रावत, पांडे जी श्रीमती मुन्नी रावत आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।