स्टर्लिंग जीटेक को हाई स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया ऐप्लीकेशन्स के लिए मिला रु 600 मिलियन का आर्डर
नई दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मोटर कंट्रोल युनिट्स (एमसीयू) बनाने वाली- एनसीआर स्थित कंपनी स्टर्लिंग जीटेक-ईमोबिलिटी लिमिटेड (एसजीईएम) ने घोषणा की है कि इसे एक जाने-माने 2-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल ओईएम से एमसीयू के लिए रु 600 मिलियन का आर्डर मिला है।
श्री अनिल अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि पिछले 3 सालों में हमारे द्वारा किए गए निवेश और प्रयासों के परिणाम मिलने लगे हैं। हमने शुरूआती अवस्था मंे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेन्ट में निवेश करने का साहस दिखाया और यही कारण है कि आज हम इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ़ उपभोक्ताओं के बढ़ते आकर्षण का लाभ उठाने की स्थिति में पहुंच गए हैं।’’
श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहनों के कम्पोनेन्ट्स स्टर्लिंग के राजस्व में 10 फीसदी से अधिक योगदान देंगे।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए ज़रूरी हो गया है कि आटो उद्योग आधुनिक हरित तकनीकों को अपनाए, ई-मोबिलिटी सिस्टम ही आने वाले कल में वाहनों के परफोर्मेन्स को स्थायी और बेहतर बना सकता है। एसजीईएम हमेशा से नए साझेदारों एवं आधुनिक तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित करती रही है और भारतीय उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए उन्हें आधुनिक टेक्नोलाॅजी के साथ लाभान्वित करती रही है।
एसजीईएम के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 1 किलोवाॅट से लेकर 200 किलोवाॅट और 48 वोल्ट से लेकर 700 वोल्ट तक की व्यापक रेंज शामिल है। अगले माह अनुबंधित कारोबार शुरू होने के साथ एसजीईएम ने 2021 के अंत तक एमसीयू के सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बनने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी विभिन्न वाहन सेगमेन्ट्स जैसे दोपहिया वाहन, तिपहिया वाहन, यात्री वाहन एवं कमर्शियल वाहनों के क्षेत्र में एमसीयू संबंधी ज़रूरतों के लिए 20 से अधिक आटोमोबाइल ओईएम के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय मे इसके उत्पादों की मांग कई गुना बढ़ेगी।