स्कूल प्रबंधक और अभिभावक के बीच मैत्री संवाद जरुरी: दुर्गेश

राज्य

डीडीयू नगर: अभिभावक संघ मुगलसराय जिसे कि अब PUBLIC INTEREST THINKERS ASSOCIATION (PITA) “पिता” के नाम से जाना जाता है.. ने.शिक्षा में सुधार और अभिभावकों को मिले सम्मान अभियान की तहत स्कूल व अभिभावकों को साथ ले एक मैत्री संवाद का आयोजन किया ।

यह संवाद कार्यक्रम नगर में स्थित माउन्ट बिकन इंग्लिश स्कूल , गांधी नगर के कैथापुर में अभिभावक व स्कूल परिवार की साझा कक्षा लगा कर आयोजित की गईं।


इसमें PITA (पिता) संस्था और स्कूल प्रबंधन ने एक संयुक्त विचार संवाद में अभिभावकों की पीड़ा और स्कूल संचालन की जरूरतों पर खुला संवाद किया ।

इस संवाद में बोलते हुए अभिभावक पक्षकार चन्द्र भूषण मिश्र “कौशिक”ने कहा – स्कूल द्वारा कोरोना काल में मिले फीस छूट पर स्कूली सेवा की प्रशंसा करना भी उतना ही जरुरी हैं जितना स्कूली अनैतिक वसूली का विरोध स्कूलें शिक्षा सेवा में हाथ बटाएँ और अभिभावक स्कूलों का साथ निभाए, अमित महलका जी ने सर्वोजनिक संकल्प का आह्वान कर आपसी मित्रता का संवाद जारी रखते हुए शिक्षा में सुधार की बात कही ।

सोशल ऐक्टिविस्ट सतनाम सिंह जी के लिखी संवाद की चर्चा करते हुए प्रवीर कुमार यादवेंदू जी ने कहा हम अभिभावक न किसी का बुरा चाहते न किसी बुराई को बेलगाम होने देना चाहते हैं इस लिए संघर्ष के राह पर हम अभिभावक उतरे हैं ।


स्कूल प्रवंधक श्री दुर्गेश पांडेय ने कहा मैत्री संवाद का मेरे लिए अपने स्कूल में इस लिए विशेष महत्व हैं क्यों की फीस माफी की मेरी पहल पर अभिभावकों ने जिस खुले दिल से स्वागत व सम्मान किया ऐसा आत्मिक सम्मान मैने कोई दूसरा नहीं देखा था ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments