सेल्फी और कैसे खूबसूरत बनाए
अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो परेशान न हों। आज हम यहां कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में आपको बताएंगे जिससे आप नॉर्मल स्मार्टफोन से भी अच्छी सेल्फी ले पाएंगे।
ब्यूटी+ प्लस मैजिकल कैमरा
अगर आप अच्छी सेल्फी लेना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन में ब्यूटी+ प्लस मैजिकल कैमरा ऐप इंस्टॉल कर लें। इस पर आप अपनी फोटो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं। चेहरे के दाग-धब्बे को भी हटा तथा इसके साथ ही स्कीन को रिटच भी दे सकते हैं।
फ्रंटबैक
कई बार ये देखा गया है कि सेल्फी लेने वाले सामने का लैंडस्केप मिस कर देते है, इसको कभी भी मिस नहीं करें। ऐसे में फ्रंटबैक ऐप ज्यादा कारगर होता है।इस ऐप के माध्यम से फ्रंट और बैक, दोनों कैमरों से फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस ऐप से आसपास की खूबसूरती को भी सेल्फी का हिस्सा बना सकते हैं।
कैंडी कैमरा
सेल्फी भीड़ में अलग नजर आने के लिए अच्छे इफेक्ट्स की जरूरत होती है। इसके लिए कैंडी कैमरा ऐप बहुत मदद करता है। इससे सेल्फी में 100 पिक्टर इफेक्ट और फिल्टर लगा सकते हैं तथा ब्यूटी फंक्शन, स्किन स्मूदनिंग इफेक्ट जैसे कुछ चुनिंदा इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं।