सुगौली पी.एच.सी.का उप विकास आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

राज्य

सम्राट कुमार/अमरुल आलम खान (मोतिहारी/सुगौली) सुगौली उप विकास आयुक्त कमलेश्वर कुमार सिंह ने बुधवार को आईओसीएल व केयर के प्रतिनिधियों के साथ ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि आईओसीएल के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव आया हुआ है।

जिसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

कारपोरेट सोशल रेस्पिनसेबल के तहत कार्य होता है। ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर और भी जगह देखा गया है।

जिसको लगाने के लिए एक बैठक की जाएगी।

बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा। चयनित स्थल पर बहुत ही जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

ताकि कोरोना जैसी महामारी में लोगो को अधिक से अधिक मदद मिल सके।जिसे लोगों की जान बचाया जा सके।

वहीं उन्होंने पीएचसी में लगे जल जमाव को दूर करने के लिए नप के अधिकारी से बात की और जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की बात कही।

उन्होंने ने पीएचसी की विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर बी.डी.ओ. सरोज कुमार बैठा,पी.एच. सी.प्रभारी डा0 दिवाकांत मिश्र, डीपीएम,डीपीआरओ, डा0 विनय शंकर सिंह, जीपीएस विकास कुमार, आईओसीएल के प्रतिनिधि, केयर के प्रतिनिधि व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments