सीपीआई का 97वां स्थापना दिवस मनाया गया

दरभंगा (बिहार) पंचोभ गॉंव में सीपीआई के स्थापना दिवस पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी जी के दरवाजे के प्रांगण में शैल विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान के बैनर तले एक दर्जन से अधिक पंचायत के चयनित 600 लोगों जिसमे विधवा, दिव्यांग, असहाय एवं गरीबो के बीच शॉल वितरण किया गया ।

समारोह के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता श्री बिभूति रंजन को मिथिला के परम्परा के अनुरूप डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी के द्वारा पाग एवं दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया। कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुए अपर समाहर्ता श्री बिभूति रंजन के द्वारा असहायों को अपने हाथों से शॉल ओढा कर किया गया।

साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि समाज के सक्षम लोगो को गरीबो एवं निसहाय के सहायता के लिए इसी तरह आगे आना चाहिए।विदित हो कि विगत 27 वर्षों से संस्था के द्वारा जाड़े के समय गरीबो के बीच कंबल एवं बरसात के समय स्वास्थ्य शिविर लगाकर मुफ्त चिकित्सीय सलाह एवं दवा दिया जाता है।लेकिन इस बार सूची तैयार करते समय लोगो के द्वारा कहा गया कि आपके द्वारा कंबल कई बार दिया जा चुका है इस बार हमलोगों को शॉल दिया जाय ताकि उसे ओढ़कर हमलोग बाहर भी जा सकते हैं।

COVID-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले जगह को सेनेटाइज किया गया एवं सभी को मास्क दिया गया तब कम्बल(शॉल) वितरण की शुरुआत की गई।मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी, पंचायत के मुखिया श्री राजीव कुमार चौधरी, नवनिर्वाचित पंचायत समिति प्रतिनिधि रोहित चौधरी, चाइल्डलाइन के पंकज कुमार चौधरी समाजसेवी ललित कुमार, वार्ड सदस्य अभिषेक आनंद वंशी लाल, रामबाबू चौधरी,गौतम कुमार चौधरी, उप मुखिया चूल्हाई दास, सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button