सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू

सवांददाता/ गोण्डा।कोविद-19 के वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अब देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। देश भर के सभी प्रदेशो, जिलों में जगह-जगह टीकाकरण किया जा रहा हैं। वहीं गुरुवार को जनपद गोण्डा के विकासखंड बभनजोत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का प्रारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ तरुण मौर्या की उपस्थिति में वैक्सीन का पहला टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स प्रतिमा सिंह को लगाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की गयी हैं, और उन्हें आधे घण्टे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया कि कहीं वैक्सीन से किसी प्रकार का दुष्प्रभाव तो नही हो रहा है।अधीक्षक डॉ मौर्य ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को इस वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं हैं। इस मौके पर डॉ कादिर, डॉ सलमान,ANM शिवांगी सोनी तथा डॉ कुमकुम समेत समस्त स्टाफ आशाबहू व आंगनवाड़ी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर इस अभियान को बभनजोत में प्रारंभ किया।

Related Articles

Back to top button