सलमान खान करेंगे बैक टू बैक धमाका, बिग बॉस 14 के सेट पर किया खुलासा
मुंबई। कोविड 19 के कारण लगे लॉकडाउन से जहां पूरा ठप्प पड़ गया था वहीं फिल्म उद्योग में काम—काज ठप्प हो गया था। सिनेमा हाल बंद थे। कोई नहीं फिल्म पर काम नहीं हो पा रहा था। अब धीरे—धीरे सब खुलने के साथ सिनेमा जगत में हलचल बढ़ गई है।
इसी सिलसिले में बिग बॉस 14 के सेट पर सलमा खान ने आने वाले 8 महीने में वो क्या क्या करने वाले हैं, इसको लेकर उन्होंने खुलासा किया है। सलमान खान ने बिग बॉस 14 के सेट पर अपनी आने वाली फिल्मों का जिक्र करते हुए बताया कि वह शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आएंगे। वे अपनी आने वाली फिल्मों के शूट को लेकर भी खुलासा किया।

सलमान खान ने बिग बॉस 14 को होस्ट करते है। अब ये खत्म होने वाला है। सलमान खान बिग बॉस 14 का सीजन खत्म के साथ ही अगले 8 महीने अपने दूसरे काम पर लग जायेंगे। उन्होंने बताया कि ‘पठान’ के बाद ‘टाइगर 3′ और +फिर कभी ईद कभी दिवाली’ के काम पर लग जायेंगे। आठ महीने के बाद फिर एक बार बिग बॉस 15 के सेट पर फिर दर्शकों को मिलेंगे।

अगले सप्ताह बिग बॉस 14 का फिनाले होगा। सबकी नजरें बिग बॉस 14 के ट्रॉफी का विजेता कौन कौन होगा, पर टिकी हैं। वर्षों से सलमान खान बिग बॉस कोहोस्ट कर रहे हैं।
टाइगर—3
खबरों के अनुसार सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी फिल्म की नेक्स्ट फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू करेंगे। इसकी शूटिंग तुर्की और दुबई में होने की खबर है।
राधे
राधे ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका खुलासा पहले ही हो चुका है। कुछ ही महीने बचे हैं, इस राधे के जरिए सलमान खान फिर एक बार अपने फैंस को ईद की बधाई देंगे।