सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है गोवा ट्रीप

गोवा भारत में ही नहीं, पूरे दूनिया में बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है। यहां पर मस्ती और सुकून से भरा भरा महौल मिलता है। नये साल के मौके पर यहां सब कुछ महंगा रहता है। तो आईए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप बेहद कम बजट में गोवा का ट्रिप प्लान कर सकते हैं:-

बहुत सस्ता पडता है

अगर नए साल पर ट्रिप प्लॉन कर रहे हैं तो थोड़ा ज्यादा खर्च उठाना पड सकता है। इस दौरान होटल्स, फ्लाइट्स और अन्य चीजों की कीमत आम दिनों के अलावा काफी अधिक होती है। इन दिनों भीडभाड थोडी बढ जाती है। भरपूर मस्ती और सुकून बिल्कुल भी नहीं होती है। ऑफ सीजन में अच्छे और सस्ते होटल्स आसानी से मिल जाते हैं।

ट्रेन से यात्रा करने पर बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं। गोवा जाने के लिए फ्लाइट टिकट काफी महंगी होती है। इसके लिए ट्रेन टिकट बुक करना बेहतर विकल्प है। ट्रेन कोंकण रेलवे द्वारा गोवा जाती है। आप कोंकण रेलवे के रास्ते में कई बेहतरीन नजारे जैसे बहुत सारे पर्वत, घाटी, झीलें, नदी, सुरंग आदि देखने को मिलते हैं।

होटल से अच्छा रहता है हॉस्टल

अगर आप गोवा में बहुत कम खर्चे में अधिक दिनों तक रूकना चाहते हैं तो होटल की जगह हॉस्टल रहना ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि गोवा में ऐसे कई हॉस्टल हैं जो बहुत कम खर्च में ठहरने की सुविधा देते हैं। अगर होटल बुक करने हैं तो ऑनलाइन बुक करना ठीक रहेगा क्योंकि इससे गोवा जाकर होटल ढूंढ़ने में टाइम और खर्च बचता है और दूसरा आपको कुछ कूपन या डिस्काउंट भी मिल जाते हैं।

घूमने के लिए बाइक या स्कूटी हैं ऑप्शन
कम बजट में अगर गोवा घूमना है तो बाइक या स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। गोवा में कार, बाइक व स्कूटी प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर मिलती हैं। पेट्रोल डलवाएं और घूमने निकल जाएं। स्कूटी पर घूमना न केवल सस्ता होता है बल्कि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर आसानी से धूम सकते हैं।

Related Articles

Back to top button