सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सर्वाधिक अकं प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया

संवाददाता/गोन्डा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मालवीयनगर गोंडा में सत्रांत कार्यक्रम में छात्राओ को परीक्षाफल और विभिन्न गतिविधियों में सत्र भर सक्रिय बहन सर्वाधिक अंक ,प्राप्त बहन ऑनलाइन गतिविधियों, मेहंदी रंगोली, पाक कला,गायन नृत्य आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मातृ भारती की अध्यक्ष श्री मती प्रतिभा श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि वंदना पांडेय, कार्यस्क्रम की अध्यक्ष श्रीमती संगीत सिह रही ।

गौरवशाली अभिभावक का सम्मान अदिति सिह के अभिभावक संगीता सिह को,सक्रिय अभिभावक का सम्मान प्रतिभा श्रीवास्तव को, सहयोगी और सक्रिय सम्मान वंदना पांडेय जी को विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा मिश्र ने प्रदान किया और स्वागत किया। परीक्षाफल का वृत विद्यालय की परीक्षा प्रमुख दीपिका श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। विद्यालय परिवार रेणुजी, शकुंतला जी, मनोज जी आ

Related Articles

Back to top button