सरकार पंचायतों के कार्यकाल को 6 माह का विस्तार दे अन्यथा तीव्र आंदोलन-रामबाबू सिंह
मढ़ौरा (सारण) 2 जून 2021। बिहार पार्टी के आह्वान पर आज उजरी सेंदुआरी बाजार पर त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के कार्यकाल को 6 माह के लिए विस्तारित करे।
उसे नौकर शाहों के हवाले करने के अपने इरादे को खत्म करें आदि मांगों के लिए धरना का आयोजन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मढ़ौरा अंचल परिषद की ओर से किया गया। धरना का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह एवं किसान नेता भरत राय ने किया
धरना में शामिल पार्टी कार्यकर्ता पंचायत व्यवस्था के कार्यकाल को 6 महीना बढ़या जाय। इसे कैबिनेट से यथाशीघ्र मंजूरी दी जाय, कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक दवा ऑक्सीजन कीट्स, वैक्सीन की कमी पर रोक लगायी जाय।
कोरोना काल मे आवश्यक चीजों को महंगे दर पर बेचने वाले व्यवसायियों को जेल बंद किया जाय। कोरोना काल मे सभी लोगों को राशन कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर निःशुल्क राशन की व्यवस्था की जाय आदि मांगों के समर्थन में नारा लगा रहे थे। धरना स्थल को पार्टी झंडा और फिस्टुन लगाकर सजाया गया था।
दिन के 11 बजे से दो बजे तक के धरना कार्यक्रम में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर करानें की जबाबदेही सरकार की थी जिसे मतपत्र एवं ईवीएम की नुरा कुस्ती में अनावश्यक विलम्ब किया गया।
अंतः सरकार पंचायत प्रतिनिधियो का 6 माह का विस्तार करे अन्यथा तीव्र आंदोलन को झेलनें के लिए तैयार रहे। पूरे कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
धरना में मुख्य रूप से जामदार राय, संजय कुमार, विजय यादव,चंदन कुमार,भरत प्रसाद ,संजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, श्यामबाबू, अजय कुमार, कृष्णा राय, मिथुन राय, मुकेश कुमार, छात्र नेता विकाश एवं अविनाश और रवीश आदि शामिल थे।