वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने में केंद्र सरकार की तत्परता बिल्कुल उदासीन: रामबाबू सिंह

राज्य

सारण (बिहार)। मंगलवार को राज्य पार्टी के आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सारण जिला परिषद की ओर से कोरोना से लोगों की जान बचाने हेतु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला पार्टी कार्यालय में जिला सचिव रामबाबू सिंह के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया।

धरना में शामिल पार्टी सदस्य मांगों से संबंधित मांग पट्टी अपने हाथ में लिए मांगों के समर्थन में नारा लगा रहे थे।

मांगों में कोरोना के इलाज में संपूर्ण खर्च की जिम्मेवारी सरकार ले।

लॉकडउन को सफल बनानें के लिए आयकर से बाहर लोगों के खाते में सरकार ₹7500 लोगों के खाते में अविलंब डाले, सभी बेरोजगारों को ₹10000 बेकारी भत्ता की गारंटी सरकार द्वारा किया जाए, प्रति परिवार में मुफ्त में 10 किलो राशन की आपूर्ति किया जाए, वैक्सीन, आक्सीजन एवं दवा की कमी को यथाशीघ्र दूर किया जाए, बिस्टा निर्माण कार्य को बंद किया जाए, कोरोना के रोकथाम में लगे कर्मियों को सभी जरूरी समान की मुहैया किया जाए, सभी को एंबुलेंस की उपलब्धताआदि मांगें प्रमुख हैं।

धरना में भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, पूर्व जिला सचिव चुल्हन प्रसाद सिंह,देवेंद्र पांडे, अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सुग्रीव गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, अमित नयन,अमृतेश, सुरेश वर्मा, अभय कुमार चौबे, रतन प्रकाश सिंह, शिवनाथ राय,आदि मौजूद थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments