समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत पेयजल आपूर्ति करें शुनिश्चित-डीएम
धौलपुर (युसूफ खान) जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में वाटरटेप कनेक्शन को लेकर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में किया गया।
जिले में किसी भी पेयजल प्रोजेक्ट में ढिलाई और अनावश्यक देरी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में वाटरटेप कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने की कार्यवाही करें।
जिन विद्यालयों में केवल हेंडपम्प स्थापित है तथा पानी अधिक गहराई पर है वहां समर्सीबल अथवा नल कनेक्शन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में कनेक्शन नहीं है उनकी सूचना पीएचईडी विभाग को उपलब्ध करवाऐं।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के नजदीक नल कनेक्शन सुविधा उपलब्ध है वहां समर्सीबल की अपेक्षा नल कनेक्शन को प्राथमिकता दें।
बैठक के दौरान किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत चर्चा की।
इस दौरान कई विद्यालयों में अभी तक मॉड्यूल उपलब्ध नहीं कराने के कारण उडान तारा मंजरी फाउंडेशन पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों में मॉड्यूल उपलब्ध करावें ताकि विद्यालयों में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में शिक्षण कार्य करवाया जा सके।
जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों में चल रही पेयजल परियोजनाओं के कार्यों में विलम्ब नहीं हो, इसके लिए संबंधित सभी अधिकारी अपने क्षेत्रा में चल रहे कार्यों को गति देने के लिए पूरी गम्भीरता से जुटे, इसमें शिथिलता बरतने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, एडीपीसी मुकेश गर्ग, महिला अधिकारिता आइसीडीएस भूपेश गर्ग, सीबीईओ धौलपुर दामोदर लाल मीणा, उड़ान तारा की नीलम दूबे सहित जिले के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।