सभी को फ्री वैक्सीन के बयान से मुकर गए डा. हर्षवर्धन

देश—विदेश

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दरियागंज में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की। डा. हर्षवर्धन ने बताया कि देशभर में सभी नागरिकों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही ट्वीटर पर उनकी तरफ से सफाई दी गई कि फ्री वैक्सीन सिर्फ उन 3 करोड़ हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जायेगी।
पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने केंद्र सरकार की इस घोषणा को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि केंद्र के फैसले के उलट दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली में सभी को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में हर दिन एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और यह सबके लिए फ्री होगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments