‘सफाईबाज’ में मनोज पंडित की शानदार अदायगी

  • गांधी जयंती पर रिलीज होगी सीवर सफाईकर्मियों पर आधारित यह फिल्म

मल्टी स्टारर हिंदी फिल्म सफाईबाज गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसे एक साथ कई सिनेमा हॉल में रिलीज किए जाने की योजना है। अभिनेता मनोज पंडित की ये बड़ी स्टार कास्ट के साथ आने वाली फिल्म है। इनकी ये 9 वीं रिलीज होने वाली फिल्म है। मनोज पंडित दिल्ली—एनसीआर निवासी, कार्टूनिस्ट से एक्टर बने हैं। हालांकि अभी भी कई पत्र—​पत्रिकाओं के लिए वह कार्टून बना रहे हैं। एनिमेशन संस्थानों में कला अध्यापक भी रहे हैं। कई टीवी सीरियल, विज्ञापन फ़िल्म, भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों में काम किया है।
इनकी कई फ़िल्में अच्छी चली हैं और अब धूम मचाने आ रही है हिन्दी फिल्म—सफाईबाज।

“सफाईबाज” फिल्म के डायरेक्टर डॉ अवनीश सिंह हैं जो श्रम मंत्रालय में महानिदेशक के पद पर रहे हैं। उन्होंने सफाईकर्मियों के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्माण किया है। कहानी के मुताबिक इन सफाईकमियों के बारे मे सोचना तो दूर लोग इन्हें आसपास भी नहीं आने देते। जबकि हमारे द्वारा फैलाये गंदगी को ये लोग सफाई करते जिससे हम गंदगी से दूर होते हैं। साफ़—सुथरे वातावरण में हम रह पाते हैं। आये दिन सुनने मे आता है इतने सफाईकर्मी गटर मे गए और उनकी मौत हो गई। इनके पीछे इनके परिवार का क्या होता है? उन्हें जीवन में कितना संघर्ष करना पडता है। इसी थीम पर आधारित इस फिल्म में मनोज पंडित ने भी जोरदार अभिनय किया है।

अवनीता आर्ट्स के बैनर तले बनी फिल्म में क्रिएटिव डायरेक्टर अजीत चौबे हैं। इस फिल्म में मनोज पंडित एक म्युनिसिपल ठेकेदार की भूमिका में है और बहुत क्रूरता दिखाया है। गीत लिखा है पंडित किरण मिश्रा ने और संगीत दिया है डा.नीता सिंह और स्वरूप होंनेप ने। सुदेश भोंसले ने होली के गाने गाए, जो बहुत मनोरंजक है। लोरी भी कर्ण प्रिय है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार राजपाल यादव, जॉनी लिवर, उपासना सिंह, (“नत्था” पीपली लाइफ के फेम) ओंकार दास मणिपुरी, (साजन सिंह) श्याम सुंदर ओझा (जो अब इस दुनिया मे नही रहे) रवि किशन, सुरिंदर पाल सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष अवाना ,मनप्रीत कौर, दीपक डोगरा, ऋतु सिंह और मनोज पंडित मुख्य कलाकार है और कई माने जाने कलाकार भी हैं। सामाजिक संदेश पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।

Related Articles

Back to top button