सनी लियोनी की बेटी निशा ने जीता सबका दिल
मुंबई। सनी लियोनी की बेटी निशा कौर का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है।
यह वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां निशा अपने पापा डेनियल वेबर के गले लग जाती है।
इस दौरान पीछे सनी लियोनी के दोनों बेटे नोह और अशर का एक्साइटमेंट भी देखने लायक होता है।
दरअसल सनी लियोनी ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 13’ की शूटिंग केरल में हो रही है। बीती शाम (गुरुवार) को सनी मुंबई लौटीं।
सनी लियोनी के साथ उनके तीनों बच्चे भी थे। सनी के पति डेनियल एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के लौटने का इंतजार कर रहे थे।
पापा-बेटी का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों दिल खूब जीत रहा है। डेनियल घुटने के बल वहीं बैठ जाते हैं और तीनों बच्चे उनकी तरफ दौड़कर गले लग जाते हैं।
इसमें निशा सबसे तेज दौड़कर पापा डेनियल गले लग जाती है। पीछे निशा के दोनों भाई भी अपने पापा डेनियल से लिपटते नजर आते हैं।
निशा की हंसी और खुशी ऐसी है जिसे देखकर हर कोई दिल हार जायेगा।