सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने उतरे गुरु व शिष्य
बुलंदशहर(ब्यूरो): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत बृहस्पतिवार को प्रखंड के विभिन्न कॉलेजो व स्कूलों में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर आमजनों को यातायात के नियमों को बताते हुए शत प्रतिशत पालन करने की अपील की। ताकि असावधानी के कारण हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जिसमें बुलन्दशहर तहसील के अधिकतम स्कूल/कॉलेजो के बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगो को अनमोल जीवन के गुण बताये।

इसी क्रम में मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की अगुवाई में छात्राओं ने कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली निकाल “दुर्घटना से दूरी है, हैलमेट बहुत जरूरी है”, “जन-जन का है ये नारा, सड़क सुरक्षा नियम हमारा” जैसे नारे कॉलेज छात्राओं ने लगाए। इस दौरान राहगीरों व दुकानदारों से यातायात नियमों को सुरक्षा दृष्टिकरण में सख्ती से पालन करने की अपील किया गया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने बच्चों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ यातायात नियमों को विस्तार पूर्वक बताते हुए परिजनों व आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाईं। निदेशक सुहैल अहमद रिजवी व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रश्मि फौजदार ने बताया कि जीवन अमूल्य है, हम इसे लापरवाही के भेंट नहीं चढ़ा सकते। इसकी अहमियत को समझते हुए हम सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना पड़ेगा।