संदिग्धों की तलाश में इंस्पेक्टर अरूणा राय ने चलाया चैकिंग अभियान

संवाददाता /औरंगाबाद। बीते दिनों दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर हुए धमाके के बाद से देखा जाए तो बुलंदशहर पुलिस भी हाईअलर्ट है। सोमवार औरंगाबाद पुलिस ने भी अलग – अलग स्थानों पर संदिग्धों की तलाश में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया । पुलिस ने कई जगह से संदिग्धों अवस्था में घूम रहे युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की और कई संदिग्ध को हवालात की हवा खिलाई। इस दौरान संदिग्ध दिखने वाली गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। औरंगाबाद कोतवाल अरुणा राय ने लोगों से बातचीत की साथ ही कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button