संत गाडगे महाराज जी की 145वी जयंती मनाई

धौलपुर (युसूफ खान)। धौलपुर रजक धोबी महा समिति एवं समस्त रजक समाज ने संत गाडगे महाराज जी की 145वी जयंती मनाई गई।

मंच का संचालन पप्पू राम जी एवं विवेक मथुरिया जी ने किया। महासमिति के जिला अध्यक्ष हरबिलास जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी के जीवनकाल पर मंथन एवं विचार रखे।

जयंती के अवसर पर सभी रजक समाज के लोग उपस्थित हुए। संत गाडगे बाबा जी के संदेशों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। शिक्षित बनो, आगे बढ़ो, संगठित रहो तथा इन उपदेशों पर चलने का रजक समाज ने संकल्प लिया।

रजक समाज के उपस्थित लोगों में विजय दिवाकर, प्रेमचंद, राजेश, जगदीश, सोनू, अशोक चौहान, सूरज, नेकराम, रंजीत, रमेश, कुलदीप, विनोद, सुशील, शिव सिंह, उमेश, ललित, गौरव, सौरव, कपिल, भगवान दास, दीपक, किशोर, कृष्णा, ठाकुर दास, मुकेश, भूरी सिंह, राजेंद्र, कमल, राहुल, योगेश, विनोद, प्रीतम, सतीश, संजय, कुलदीप, मनोहर, भूपेंद्र, रामदीन, बच्चू सिंह, कमल सहित समस्त रजक समाज के लोगों ने उपस्थित होकर व माला पहनाकर और केक काटकर बाबा संत गाडगे महाराज जी की जयंती की शोभा बढ़ाई।

Related Articles

Back to top button