श्याम स्टील ने पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर में अपनी खुदरा उपस्थिति बढ़ाई
नई दिल्ली: प्राइमरी टीएमटी बार्स के प्रमुख उत्पादकों और निर्माताओं में से एक श्याम स्टील ने पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर के बाजार में अपने खुदरा कामकाज को बढ़ाने की अपनी योजना की घोषणा की। कंपनी दोनों राज्यों में अपनी खुदरा उपस्थिति को बढ़ाने के लिये डीलर वितरण नेटवर्क का विस्तार करेगी। पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर में स्टील सेक्टर में वृद्धि की काफी क्षमता है और श्याम स्टील का लक्ष्य पूरे उत्तर भारत में प्राइमरी टीएमटी बार्स सेगमेंट में अग्रणी बनना होगा।
इस बारे में श्री ललित बेरीवाला, डायरेक्टर, श्याम स्टील ने कहा, “हम पूरे भारत में अपने खुदरा कारोबार के कामकाज को सुधारने के लिये बड़ा विस्तार करने के अभियान पर हैं। हम अपने विस्तार की शुरूआत पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर से कर रहे हैं, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की बारी आएगी। पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर दोनों राज्यों में विकास की बहुत बड़ी संभावनाएं हैं और हम अप्रयुक्त बाजारों का पता लगाने के लिए तत्पर हैं।”
पंजाब में श्याम स्टील ने संगरूर, अमृतसर, भटिंडा, लुधियाना, पटियाला, मोगा, जालंधर, बरनाला और रोपड़ क्षेत्र में अपना खुदरा कारोबार शुरू कर दिया है। जम्मू में, श्याम स्टील कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, रियासी, राजौरी, पुंछ, डोडा और रामबाणन क्षेत्र में अपने खुदरा परिचालन तक पहुंच गई है। कश्मीर में श्याम स्टील ने बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां, गांदरबल और बडगाम इलाके में अपना कामकाज शुरू कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य दोनों राज्यों को अपने खुदरा नेटवर्क में शामिल करना है और इसके बाद उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में विस्तार करना है। कंपनी पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्यों को कवर करते हुए उत्तर भारत में 500 खुदरा दुकानों के माध्यम से 5000 मीट्रिक टन का आधार बनाने का लक्ष्य रखेगी।
श्याम स्टील 3,000 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार के साथ अब एक स्थिर विस्तार मोड पर है जो कोविड-19 महामारी के कारण आई बाधाओं से आगे निकल है। कंपनी, नये भारत के निर्माण की एक अभिन्न भागीदार है, 2030-31 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सार्थक योगदान देने के लिये प्रतिबद्ध है। यह भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा घोषित नेशनल स्टील पॉलिसी के अनुरूप है।
श्याम स्टील ने सोनू सूद के अलावा, ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और मनप्रीत सिंह को बिल्ड इंडिया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ब्रांड कंपनी के चेहरे के रूप में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ भी जुड़ा हुआ है। ब्रांड एसोसिएशन संबंधित बाजारों में श्याम स्टील के ब्रांड मूल्य को बढ़ाने में मदद करेंगे। कंपनी ने उपभोक्ताओं को टीएमटी बार्स की परेशानी रहित खरीद प्रदान करने और अपने डीलर वितरक नेटवर्क की बिक्री को बढ़ावा देने के लिये श्याम स्टील अपना घर ऐप भी लॉन्च किया है।
श्री बेरीवाला ने कहा, “हमारा श्याम स्टील अपना घर ऐप एक अतिरिक्त लाभ होगा, क्योंकि इससे टीएमटी बार्स खरीदना परेशानी मुक्त होगा और हम समय पर अपने ग्राहकों से जुड़ पायेंगे। यह ऐप एक ही छत के नीचे डीलर्स से लेकर ग्राहकों, बिजनेस साझीदारों तक हर किसी से जुड़ने में भी मदद करेगा। हमारा लक्ष्य ग्राहकों तक अपनी पहुँच को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है और सपनों का घर बनाने में उनकी मदद कर हर घर का हिस्सा बनना है।“
श्याम स्टील की पश्चिम बंगाल, बिहार, त्रिपुरा, असम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में मजबूत उपस्थिति है और कंपनी पूरे उत्तर भारत में शीर्ष कंपनी बनने के लिये, बिजनेस के उसी मॉडल को दोहराएगी। कंपनी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ दक्षिण भारत में अपने खुदरा परिचालन का विस्तार किया है। श्याम स्टील नये बाजारों में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार कर रही है, जो बड़े पैमाने पर अप्रयुक्त हैं और जिनमें विकास की बड़ी संभावनाएं हैं। कंपनी ने उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के लिये मेजिया में अपने संयंत्र के लिये काफी ब्राउनफील्ड निवेश भी किया है।