नहीं रहे राजधानी के डॉ भानुप्रताप सिंह, डॉक्टरी पेशे के अलावा किया था इन बेहतरीन फिल्मों का निर्माण

 राजधानी रायपुर से एक शोकित खबर निकलकर आई है। शहर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा के टीबी विभाग में लम्बे अरसे से अपनी सेवा देते आ रहे डॉ भानुप्रताप सिंह का निधन हो गया है। डॉ भानुप्रताप सिंह के बेटे आदित्य प्रताप सिंह ने न्यूज़ ओशन को यह जानकारी दी है। आदित्य ने बताया कि बीती रात डॉ भानुप्रताप सिंह को दिल का दौरा पड़ा था।

जब उन्हें इलाज के लिए राजधानी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया तब वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉ भानुप्रताप सिंह मूलरूप से राजधानी रायपुर के ही रहने वाले थे। 
आपको बता दें कि डॉक्टरी पेशे के अलावा डॉ भानुप्रताप सिंह फ़िल्म निर्माण में भी सक्रिय थे। आदित्य प्रताप सिंह इंटरटेनमेंट्स के बैनर तले उन्होनें दर्जनों शार्ट फिल्मों का निर्माण किया। 

फ़िल्म निर्माण से इतर कुछ शॉर्टफ़िल्मों में उन्होनें अपने अभिनय की भी अमिट छाप छोड़ी। इन शॉर्टफ़िल्मों में बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीत। जिनमें TWO GENERATIONS, BHOOKH : THE HUNGER, AN EVERLASTING LOVE, GANDHI MEMORABILIA, CHHATTISGARH A NUMISMATIC HISTORY, और भी अन्य शामिल हैं। डॉ भानुप्रताप सिंह जी के देवलोकगमन से उनकी पत्नी पुष्पलता सिंह, बेटे आदित्य प्रताप सिंह एवं परिवारजनों में शोक की लहर है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

Related Articles

Back to top button