‘शुभ समाचार’ की ट्रेलर होगी लॉन्च

संत कुमार गोस्वामी (दिल्ली)। विजय खरे अकेडमी के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म शुभ समाचार की ट्रेलर बहुत जल्द लांच होगा। इस फिल्म के निर्माता आशुतोष खरे और त्रिलोक चंद्र कवाड़ हैं तथा निर्देशन की बागडोर रुस्तम अली चिस्ती संभाल रहे हैं। फिल्म के निर्माता आशुतोष खरे ने बातचीत के दौरान बताया कि इस फिल्म की कहानी मैंने स्वयं लिखी है। यह एक फॅमिली ड्रामा है जो हास्य समेत कई भावनाओं से भरपूर है और दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक बिलकुल नया फ्लेवर प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। फिल्म के लीड रोल में सुमित सिंह चंद्रवंशी और प्रीति मौर्या हैं। उम्मीद है इन दोनों की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म की प्रथम झलक हाल ही में जारी हुआ था जिसे फ़िल्मी प्रेमियों ने खूब पसंद किया। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ट्रेलर अतिशीघ्र आने वाला है। शुभ समाचार की शूटिंग राजस्थान के कई मनोरम स्थलों पर की गयी है। फिल्म के संगीतकार साहिल खान, राजुल चौधरी और प्रवीण सोनी व गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। इस फिल्म में सुमित सिंह चंद्रवंशी, प्रीति मौर्या, आदित्य मोहन, आशुतोष खरे, रक्षिता राजौरिया, चन्दन सिंह इत्यादि कलाकारों ने काम किया है।

Related Articles

Back to top button